महंगा हो गया सोना
नई दिल्ली, एजेंसी
लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। शनिवार के कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए के उछाल के साथ 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई है। सोने की कीमत में इस उछाल की वजह मजबूत वैश्विक संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से की गई तेज खरीदारी रही है।
चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। शनिवार के कारोबार में चांदी में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ चांदी 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 30,500 और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। बीते दो दिनों के दौरान सोने की कीमतों में 270 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। गिन्नी के भाव, हालांकि, 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।