देहरादून
फोर महार बटालियन के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया 71वां स्थापना दिवस
फोर महार (बोर्डस) बटालियन के पूर्व सैनिकों ने गुरूवार को धूमधाम के साथ अपना 71 वां स्थापना दिवस मनाया। 4 महार (बोर्डस) बटालियन पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। गुरूवार को जीएमएस रोड स्थित एक पैलेस में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पांच महार बटालियन के ओनरी कैप्टन भगत सिंह राणा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित इस बटालियन के पूर्व सैनिकों ने अपना याद साझा किया। समिति के अध्यक्ष हवलदार बलवीर सिंह ने बताया कि आठ मई 1948 को योल में ईस्ट पंजाब फ्रंटियर स्काउट की पहली बटालियन के रूप में गठित हुई। बटालियन ने 71 वर्षों में देश की सीमाओं की सजग, पहरेदारी, आंतरिक व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर शांति सेना के रूप में हर अनुकूल प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने साहस, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों को निर्वाह किया है। बटालियन के नाम कई उपलब्धियां हैं।
धूमधाम के साथ फोर महार (बोर्डस) बटालियन के पूर्व सैनिकों ने मनाया 71 वां स्थापना दिवस
जिसमें पांच वीर चक्र, दो शौर्य चक्र, 10 सेना मैडल, 10 विशिष्ट सेना मैडल, चार मेन्शन इन डिस्पैच, 38 सेनाध्यक्ष प्रसंसा पत्र, दो उपसेनाध्यक्ष प्रंससा पत्र, 52 जीओसी अन सी प्रंससा पत्र आदि शामिल है। मंच का संचालन कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर कैप्टन जयवीर रावत, कैप्टन सुजान सिंह, रमेश रावत, सूबेदार र्क्लक वाईडी शर्मा, हवलदार दिनेश गोदियाल, सुरेन्द्र रावत, धर्मपाल, प्रकाश चंद, परमिल कुमार, विनोद कुमार, प्रवीण सिंह, कैलाश चंद, कमल सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।