खेल

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, डेविड मालन 8 रन बनाकर आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 136 बनाए हैं। बेयरस्टो और जो रूट की जोड़ी खेल रही है। इंग्लैंड का यह 1000वां टेस्ट मैच है। यह मुकाम हासिल करने वाली वह दुनिया की पहली क्रिकेट टीम है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आउट आॅफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह इन फॉर्म बैट्समैन केएल राहुल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। इंग्लैंड की तरह ही भारत भी 6 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 1 आॅल राउंडर के साथ मैच में उतरा है।

19:41 PM: मोहम्मद शमी ने डेविड मलान का पगबाधा आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने कीटोन जेनिंग्स को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। अभी तक आर अश्विन और शमी को ही सफलता मिली है। जो रूट अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जॉनी बेयरस्टो उनका साथ दे रहे हैं।
16:48 PM: मोहम्मद शमी ने कीटोन जेनिंग्स को आउट कर भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। जेनिंग्स 42 रन बनाकर बोल्ड हुए। शमी की एक अंदर आती गेंद जेनिंग्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैड्स के बीच फंसी, फिर उन्होंने जैसे ही कदम बढार गेंद उनके स्टंप से छू गई और एक गिल्ली नीचे गिर गई। उनके आउट होने के बाद डेविड मलान क्रीज पर जो रूट का साथ निभाने के लिए आए हैं।
18:16 PM: उमेश यादव लंच ब्रेक के बाद पहला ओवर डाला। जो रूट और कीटन जेनिंग्स की जोड़ी ने उन्हें काफी संभलकर खेला। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। ये दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ रहे हैं।

17:37 PM: इंग्लैंड ने पहले सेशन में 28 ओवर की बल्लेबाजी में एलेस्टेयर कुक (13) का विकेट गंवाकर 83 रन बनाए। कप्तान जो रूट 38 और सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले सेशन में भारत के लिए आर अश्विन ने एकमात्र सफलता अर्जित की। कप्तान विराट कोहली ने पहले सत्र में सभी पांचों गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
17:15 PM: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और केटन जेनिंग्स काफी संभलकर भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे हैं, खासकर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ। मोहम्मद शमी काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी गेंदों पर दोनों बल्लेबाज कोई रिस्क नहीं ले रहे।
16:32 PM: विराट कोहली ने ईशांत शर्मा और उमेश यादव को गेंदबाजी आक्रमण से हटाकर एक छोर से मोहम्मद शमी और दूसरे छोर से आर अश्विन को लगा दिया है। मोहम्मद शमी ने पहला ओवर मेडन डाला है। जो रूट और केटन जेनिंग्स संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:12 PM: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव की जगह आर अश्विन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में एलेस्टेयर कुक को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। कुक अश्विन की स्पिन होती गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन गेंद उन्हें चकमा देती हुई विकेटों में जा लगी। उनके आउट होने के बाद कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं।
15:59 PM: ईशांत शर्मा के ओवर में भारत के पास केटन जेनिंग्स को आउट करने का शानदार मौका था। लेकिन स्लिप में अजिंक्य रहाणे की गलतफहमी से विराट कोहली उनका कैच नहीं लपक सके। दरअसल विराट की तरफ जा रहे कैच को अजिंक्य रहाणे ने छलांक लगाकर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन ना खुद कैच लपक सके और ना कोहली को लेने दिया।

15:53 PM: ईशांत शर्मा और एलेस्टेयर कुक ने एक दूसरे के खिलाफ अभी तक 13 टेस्ट मैच खेला है। जिनमें ईशांत शर्मा की 465 गेंदों का सामना करते हुए कुक ने 19.25 की मामूली औसत के साथ 154 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशांत शर्मा ने उन्हें आठ बार आउट किया है।
15:42 PM: ईशांत शर्मा ने अपने ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। इस ओवर में उन्होंने एलेस्टेयर कुक को आॅफ स्टंप और उसके बाहर काफी असहज रखा। दो मौकों पर कुक बाल बाल बचे। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है।
15:36 PM: इंग्लैंड ने पहले ओवर की समाप्ति पर 1 रन बनाए हैं। कुक और जेनिंग्स की जोड़ी क्रीज पर है। ईशांत शर्मा दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। उमेश यादव को पहले ओवर में स्विंग और पिच से उछाल मिला है।
15:32 PM: इंग्लैंड की पारी एलेस्टेयर कुक और केटन जेनिंग्स ने शुरू की। भारत की तरफ से उमेश यादव ने गेंदबाजी का शुभारंभ किया। पहले ओवर में पिच में उछाल और तेजी दोनों देखने को मिला है। पहला सेशन दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।
15:18 PM: वहीं अगर इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उसने भी भारत की तरह की ही प्लेइंग इलेवन रखी है। यानी 6 बल्लेबाज, एक आॅलराउंडर और चार गेंदबाज। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के कंधों पर है। सैम कुर्रन इन दोनों में से किसी एक के रिप्लेसमेंट हैं। स्पिन की जिम्मेदारी आदिल राशिद के जिम्में है। पांचवें तेज गेंदबाज की भूमिका बेन स्टोक्स निभाएंगे।
15:13 PM: भारतीय टीम में उम्मीद के मुताबिक तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को मौका दिया गया है। हार्दिक पांड्या पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। ईशांत शर्मा के साथ उमेश यादव तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद शमी इन दोनों में से किसी एक का रिप्लेसमेंट होंगे। स्पिन की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन के जिम्में है।
15:06 PM: भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाया गया है और केएल राहुल को मौका दिया गया है। पुजारा फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button