सेना भर्ती ‘ग्राउंड’ को तैयार करने में जुटे कर्मचारी
देहरादून। जन केसरी
देहरादून में पांच अक्टूबर से होने वाले सेना भर्ती की तैयारियों जोर शोर से शुरू हो गई है। चार दिन बाद गढ़ी कैंट के बीरपुर ग्राउंड में सेना भर्ती शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ट्रैक की सफाई व्यवस्था सहित अन्य काम शुरू कर दिए गए हैं।
सेना मुख्यालय देहरादून के स्वच्छता निरीक्षक त्रिभुवन के सफाई ग्रास दल ने ग्राउंड में सफाई के साथ ट्रैक को बेहतर बनाने में जुट गए हैं। इस ग्राउंड से कंकड, घास सहित की सफाई की जा रही है। दल के सदस्य ग्रास मशीन से ग्राउंड के चारों तरफ के घास काटने में पिछले तीन दिन से जुटे हुए हैं। ताकि किसी युवा को दौड़ करने में परेशानी न हो। दिलशाद, चंद्रमोहन, बलिंदर, सतीश आदि कर्मचारियों का इसमें विशेष योगदान है। बता दें कि सेना भर्ती पांच से 12 अक्टूबर तक है। इस भर्ती में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के युवा भी भाग ले रहे हैं।