ईएमई कोर ने धूमधाम से मनाया कोर का 79वां स्थापना दिवस

देहरादून। जन केसरी
ईएमई कोर सेवानिवृत्त सैनिक संस्था ने कोर का 79 स्थापना दिवस और संस्था का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था की ओर से बुर्जुग सदस्यों के साथ ही हाईस्कूल और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिनका उपस्थित लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
शिमला बाईपास रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्यअथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्था के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष आरएन असवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कोर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद संस्था की ओर से वरिष्ठ सदस्यों को अंग वस्त्र, व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2020-21 के दसवीं और 12वीं के मेधावियों को भी भी प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही एक हजार रुपये के नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मेजर जनरल जेके कौशिक, मेजर जनरल चंद्र प्रकाश, संदीप गुप्ता, वीपी थापा, कर्नल केके भाटिया, जीके छावड़ा, सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद रहे।