बैंक की मिनी ब्रांच में ग्राहकों के कई लाख का गबन
लक्सर। महाराजपुर कलां में मिनी बैंक शाखा संचालक ने कई खाताधारकों की लाखों की रकम उनके खाते में जमा करने के बजाय हड़प ली। जरूरत पड़ने पर वे रकम निकालने पहुंचे तो इसका पता चला। तीन गांवों के 13 लोग अभी तक पुलिस से इसकी शिकायत कर चुके हैं। बैंक ने शाखा सीज कर दी है।
महाराजपुर कल में एसबीआई रायसी की मिनी ब्रांच के कई ग्राहकों पुलिस से शिकायत की कि वे बचत की छोटी रकम मिनी शाखा में जमा करते थे। शाखा संचालक कभी पासबुक प्रिंटर खराब होने, तो कभी बैंक सर्वर डाउन होने की बात कर हाथ से उनकी पासबुक पर जमा की एंट्री करता था। पिछले दिनों के इसी गांव के पति, पत्नी व बेटी को बड़ी रकम की जरूरत थी। मिनी ब्रांच को बड़ी रकम निकासी की परमीशन नहीं होती। इसलिए वे रायसी की मेन शाखा पहुंचे। पता चला कि उनके अकाउंट में पिछले कई महीने से कोई रकम जमा नहीं हुई। उन्होंने आसपास के लोगों को बताया, तो कई और ऐसे मामले सामने आए। अभी तक 13 लोगों ने 5 से 7 लख रुपए गबन की शिकायत की है। जांच में यह रकम और ज्यादा निकल सकती है। हालांकि बैंक ने मिनी ब्रांच को बंद कर नोटिस चस्पा कर दिया है।
शिकायत मिलने पर मिनी शाखा की लेनदेन की कोडिंग लॉक कर दी गई है। इसमें अभिभागीय जांच की संस्तुति आला अधिकारियों को भेजी गई है।
अंशुल कपिल, शाखा प्रबंधक, एसबीआई रायसी