पिल्लर गिरने से आठ वर्षीय लाडली की दर्दनाक मौत
देहरादून। हमारे संवाददाता
यमुना कालोनी सिंचाई विभाग के सरकारी आवास में शनिवार को खेलते वक्त आठ वर्षीय बच्ची के उपर गेट का पिल्लर गिर गया। जिसके चलते वह मलबा में दब गई। घायल बच्ची को परिजन तत्काल उसे सिनर्जी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।
शनिवार को कनिका रावत (8) पुत्री अनिल रावत निवासी यमुना कालोनी सिंचाई विभाग सरकारी आवास अपने क्वार्टर के सामने दोपहर में गेट के आसपास खेल रही थी। खेलते वक्त अचानक से गेट का पिल्लर उसके उपर गिर गया और वह मलबे में दब गई। पिल्लर गिरने व बच्ची की रोने का आवाज सुनकर घर से उसके परिजन बाहर निकले तो देखा कि बच्ची मलबे में दबी हुई है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन बच्ची को सिनर्जी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कनिका बिंदाल पूल स्थित चिल्ड्रेंस एकेडमी में दूसरी कक्षा की छात्रा थी। कनिका रावत के पिता अनिल रावत डब्ल्यूडी में बाबू के पद पर कार्यरत हैं। वहीं परिजनों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि यहां के सभी सरकारी आवास जर्जर हालात में है। कई दफा मरम्मत कराने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया। बावजूद विभाग लोगों के जान से खिलवाड़ करते रहा। जिसका नतीजा हुआ कि शनिवार को एक बच्ची को अपनी जान गंवाई पड़ी।