खबर का असर: पुलिस ने कैंट बोर्ड के साथ मिलकर जब्त किया मलबा
देहरादून। प्रेमनगर निवासी कमला कुमारी की पुकार आखिरकार पुलिस और कैंट बोर्ड ने सुन ही ली। ये महिला पिछले कई दिनों से सरकार व पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही थी कि उसकी जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। कृपया उसकी मदद की जाए। इस समस्या को जन केसरी न्यूज प्रोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद अधिकारी हरकत में आये।
सोमवार को प्रेमनगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौके से ईंट,रेत तथा बजरी को जब्त किया। जब्त करने के बाद पुलिस ने इन समानों को कैंट बोर्ड को सुपुर्द कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने के नियत से ईंट रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने कैंट बोर्ड की मदद से ईंट बजरी को ट्रैक्टर में भरने के बाद कैंट बोर्ड को सुपुर्द कर दिया है। इधर, मौके पर पुलिस के पहुंचने के साथ ही इस क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। इधर, सोमवार को कुछ लोगों ने मीडिया से संपर्क कर ये दावा किया कि पीडित महिला झूठ बोल रही है। ऐसे में दूसरे पक्ष का बयान आने पर उसको भी प्रमुखता से प्रकाशित की जाएगी।