दिल्ली-NCR, उत्तराखंड में धूलभरी आंधी, बारिश की भी संभावना
दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर धूल भरी आंधी की चपेट में हैं। मंगलवार रात कई इलाकों में आंधी चली। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के साथ हिसार, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और करनाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इनमें फरीदाबाद, बल्लभगढ़, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुंलदशहर के इलाके भी शामिल हैं, जहां अगले दो-तीन घंटों में आंधी के साथ बारिश भी आ सकती है।
उत्तराखंड के देहरादून में गहरे बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में तूफान दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में तूफान आने की भी संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में फिर चली धूल भरी आंधी, कई इलाकों में बूंदाबांदी
उधर उत्तर भारत में बेमौसम आंधी-तूफान को वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन के खतरों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब इनका दायरा और बढ़ रहा है। आज मौसम विभाग ने 21 राज्यों में तूफान की चेतावनी दी है। यहां अगले 48 घंटे में कभी भी तूफान आ सकता है।
माना जा रहा है कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी रात में आंधी के साथ बारिश लोगों को परेशान करेगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात करीब 11 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में काफी तेज आंधी-तूफान आया था, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तो पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए, जिससे इन इलाकों में बिजली गुल हो गई थी।