देहरादून। जन केसरी
देर रात पंडितवाड़ी के रांगडवाला तिराहे के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने डंपर चालक को दून अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार रैश ड्राइविंग की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्यपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये पता चल पाया है कि डंपर यूके07 सीए 7997 बल्लूपुर से विकासनगर की तरफ जा रहा था। जबकि प्लसर एक बाइक जिसपर दो लोग सवार थे देहरादून शहर की तरफ आ रहे थे। उन्होंने बताया कि रांगड़वाला तिराहे से सौ मिटर आगे पंडितवाड़ी पुलिस चौकी के पास डंपर चालक संदीप ने सामने से आ रही बाइक को देखने के साथ ही अनियंत्रित हो गया और बाइक को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइक चालक संतोष प्रसाद निवासी घनसाली तथा अभिषेक भट्ट निवासी डूंडा उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई। 108 के माध्यम से मृतकों को दून अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि अभिषेक भट्ट टीएचडीसी का पेपर देने देहरादून आ रहा था। रविवार को किसी सेंटर पर इसक पेपर है। जबकि संतोष प्रसाद के जेब से मिले कुछ दस्तावेज से पुलिस प्रथम दृष्टया उसे फौजी बता रही है। हालांकि सही पहचान रविवार को ही होगी। उन्होंने बताया कि मृतकों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है।
राहत बचाव में जुटी पुलिस
सड़क हादसे के बाद एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया। जिसके चलते जाम लग गया। मौके पर पहुंची कैंट थाने की फोर्स तथा फायरकर्मियों ने कटर से काटते हुए पेड़ को हटाते हुए रास्ता क्लियर किया। इस दौरान सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, कैंट इंस्पेक्टर ऐश्वर्यपाल, एसएसआई राजेश शाह, कांस्टेबल पोपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।
बाल बाल बचा चीता सिपाही
अंधेरे में राहत बचाव में जुटे पुलिसकर्मियों में से चीता सिपाही पोपिन चौधरी एक हादसे से बाल बाल बचे। दरअसल पेड़ की टहनियां हटाने के दौरान प्रेमनगर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही चंड़ीगढ़ नंबर एक कार की चपेट में आने से वे बाल बाल बचे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की रफ्तार देखते हुए सिपाही को पीछे की तरफ धक्का मारते हुए बचाया और कार को रोक लिया। जिसके बाद कार चालक ने पुलिसकर्मियों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उसे जैसे तैसे समझाकर जाने दिया।