देहरादून। जन केसरी
दिन दहाड़े पलटन बाजार में कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी व उसके भाई को पहले अपने कार्यालय में तथा बाद में सड़क पर घसीटते हुए बेहरमी से पिटाई की। पीड़ित व्यापारी की ओर से धारा चौकी में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाही करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों के बारे में पुलिस देररात तक गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी रही।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार पीड़ित व्यापारी निखिल ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने राजीव गांधी कॉम्पलेक्स स्थित राठी फाइनेंस ऑफिस से दस हजार रूपये लोन लिया था। कुछ माह पहले वे कंपनी को 15 हजार रूपये का भुगतान कर दिया था। इसके बाद भी कंपनी के स्टॉफ और रूपये की मांग कर रहे थे। इस बीच बुधवार दोपहर तीन युवक दुकान पर आये और ये कहने लगे कि ऑफिस चलकर हिसाब किताब क्लीयर करके निपटाओ। उनके द्वारा दबाव बनाने पर निखिल उनके ऑफिस चला गया। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने ऑफिस में दरवाजा बंदकर उसकी जमकर पिटाई की। मच्छी बाजार स्थित निखिल अपने घर पर आया और इस घटना के बारे में परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद निखिल तथा निखिल का छोटा भाई अखिल समेत अन्य परिजन इसके विरोध में फाइनेंस ऑफिस पहुंच गए। निखिल के परिजनों को देखकर मारपीट करने वाले युवक और आग बबूल हो गए और गुस्से में आकर निखिल को सड़क पर घसीटते हुए पीटा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि युवकों के पास चाकू समेत अन्य हथियार भी थे।
दस हजार रूपये के चक्कर में हुआ विवाद
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वे राठी फाइनेंस से दस हजार रूपये का लोन लिया था। इसके एवज में उसने 15 हजार रूपये का भुगतान कर चुका था। इसके बावजूद कंपनी वाले दस हजार रूपये और मांग रहे थे। इसी को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद युवकों ने दोनों भाईयों की बेहरमी से पिटाई की।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहित, रजत और शुभम निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों आपस के रिस्तेदार हैं। पुलिस ने पीड़ित भाईयों द्वारा कराये गए मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।