उत्तराखण्डक्राइमराष्ट्रीय
किडनीकांड का मास्टरमाइंड डॉ अमित राउत फिर गया जेल
देहरादून। जन केसरी
किडनीकांड का मास्टरमाइंड डॉ अमित राउत की तीन दिन की पुलिस रिमांड शुक्रवार को खत्म हुई। पुलिस ने डॉ राउत को कोर्ट में पेश करने के बाद दोबारा से जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां डॉ राउत से सख्ती से पूछताछ के दौरान मिली है।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि डॉ अमित राउत को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में कुछ और लोगों का नाम प्रकाश में आया है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस मामले का विवेचत उपनिरीक्षक भुवन पुजारी ने बताया कि रिमांड के दौरान अमित के निशानदेही से कुछ साक्ष्य बरामद किए गए हैं। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉ अमित शातिर है, वह हर सवाल का जवाब घूमा फिराकर देता है। क्योंकि अमित से कई राज्यों की पुलिस पूछताछ कर सकी है। ऐसे में अमित पुलिस को जवाब देने में परिपक्व हो चुका है। बता दें कि दून पुलिस ने 12 सितंबर को गंगोत्री चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल लालतप्पड़ में चल रहे किडनी के अवैध कारोबार का खुलासा किया था।