करें योग रहे निरोग: जखमोला
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा श्री कलगीदार साहिब इंदिरा नगर देहरादून में एक दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक कुलदीप जखमोला ने किया। योग शिक्षिका सीमा शर्मा द्वारा योग की महत्ता प्राणायाम और विभिन्न प्रकार के योग आसनों से कैंप में आए हुए साधकों को रूबरू कराया गया। कुलदीप जखमोला व ट्रस्ट के सदस्य डॉ. दीपक बिष्ट ने कहा कि योग ऐसी प्रक्रिया है जिसे रोजाना करने से कई तरह की बीमारियां खत्म हो जाती है। सभी से योग करने की अपील की। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर दीपक बिष्ट , डॉ प्रभात बालोदिया ,पार्थ पुंडीर, बलवीर सिंह, सरदार जी ऐस अरोड़ा ,आचार्य गैरोला जी, अवधेश कठेरिया ,सुमन, कुसुम, दीपा कंडवाल, विख्यात, दिनेश कश्यप, अक्षिता नेगी एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।