डीएम ने कैंट सीईओ को तलब किया तो करवा दिया ये काम
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी के डाकरा स्थित तीन कुंआ और शनि मंदिर के पास करंट से हुए पशुओं की मौत के मामले में डीएम ने कैंट बोर्ड के सीईओ को तलब क्या किया वे हरकत में आ गए। आनन फानन में कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और किसी भी तरह के कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने ट्रांसफार्मर के चारों तरफ सुरक्षा के लिए तारबाड़ करवाया। फिर से न्यूज पोर्टल जन केसरी द्वारा प्रकाशित खबर का असर हुआ है।
कुछ दिन पहले जन केसरी न्यूज पोर्टल ने इस खबर को प्रकाशित करते हुए कैंट बोर्ड प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया था। जिसके बाद पशुप्रेमी व अधिवक्ता कुनाल ग्रोवर ने जिलाधिकारी को शिकायत की। जिलाधिकारी ने कैंट बोर्ड की लापरवाही से दो लावारिस पशुओं की करंट से हुई मौत प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी का गठन किया। साथ ही कैंट बोर्ड के सीईओ को तलब किया। इधर, शुक्रवार को कमेटी की ओर से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य लोग घटना स्थल पहुंचकर जांच की। इसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कैंट बोर्ड के सीईओ से पूछताछ की। वहीं, पूछताछ के अगले ही दिन कार्रवाई से बचने के लिए सीईओ ने ट्रांसफॉर्मर के पास तारबाड़ करवाया।