उत्तराखण्डदेहरादून
इंडो-चीन सीमा पर हिमखंड टूटने के बाद दारमा घाटी में मची तबाही
बेमौसम बर्फबारी के बाद ग्लेशियर से हिमखंड टूटने से सीमांत तहसील धारचूला की दारमा घाटी में जमकर तबाही मची है। बारिश और बर्फबारी के बाद 5 ग्लेशियरों के हिमखंड टूटे हैं, इससे चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क व माइग्रेशन गांवों के पैदल रास्ते पूरी तरह से बंद हैं। सड़क और रास्ते बंद होने से चीन सीमा की चौकसी में डटे भारतीय जवानों के साथ माइग्रेशन वाले ग्रामीणों को मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ रहा है। सीमांत जनपद में धारचूला व मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते 21 अप्रैल को भारी बर्फबारी हुई। बेमौसम बर्फबारी से दारमा घाटी के माइग्रेशन गांवों में पैदल रास्ते पूरी तरह से बंद हैं।