देहरादून
डिप्टी रेंजर का बेटा बना नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट
देहरादून। जन केसरी
वन विभाग उत्तराखंड में डिप्टी रेंजर आएएस नेगी के बेटे सारांश नेगी नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। केरल स्थित भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) कुन्नूर में चार साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सोमवार को पास आउट होते हुए नेगी सब लेफ्टिनेंट बने हैं।
देहरादून के पंडितवाड़ी में सारांश नेगी का परिवार रहता है। मां सकुंतला देवी शिक्षा विभाग में अध्यापिका हैं। जबकि सारांश के नाना सेना से सेवानिवृत हैं। पिता आरएस नेगी ने बताया कि सारांश की नानी का सपना था कि वे सेना में अधिकारी बने। सारांश का चयन सेंट थामस कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद हुआ। वह अब 25 दिसंबर से पुणे स्थित आईएनएस शिवाजी लूनावाला नौ सेना में अपनी सेवाएं देंगे। सारांश नेगी के सब लेफ्टिनेंट बनने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है।