प्रेमनगर के चायबगान में पुलिस पिकेट लगाने की मांग
देहरादून। जन केसरी
प्रेमनगर क्षेत्र के युवाओं ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रेमनगर के बडोवाला रोड चाय बागान चौराहे पर पुलिस पिकेट लगाने की मांग उठाई है। सामाजिक कार्यकर्ता सनी कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुनाल ग्रोवर ने कहा कि इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविन्द्र खालसा ने इस क्षेत्र में रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। जिससे कि उस क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जा सके। क्योंकि विगत कई दिनों से लगातार इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन युवाओं ने कहा कि चाय बागान में लगातार आपराधिक घटनाएं होने के वाबजूद प्रोपर्टी के मालिक व मैनेजर द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है। इसके अलावा छेत्र में अवैध नशा के कारोबार भी खूब फल फूल रहे हैं। चोरी की कई घटनाएं भी हुई हैं जिसका खुलासा आजतक नहीं हो सका है। रैश ड्राईविंग पर रोक लगाने की आवश्यकता है। आये दिन प्रेमनगर से विकासनगर रूट पर सड़क हादसे होते रहते हैं। एसएसपी खंडूरी ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रेमनगर थाने को इस संबंध में निर्देशित किया है।