उत्तराखण्डदेहरादून

रक्षा संपदा कार्यालय तैयार, गुरुवार को ये नेता करेंगे उद्घाटन

देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद देहरादून परिसर यंग रोड में रक्षा संपदा कार्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है। 23 जून को इस कार्यालय का उद्घाटन होना है। उद्घाटन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। रक्षा संपदा अधिकारी देहरादून कौशल गौतम ने बताया कि इस कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में मंत्री गणेश जोशी, रक्षा संपदा के महानिदेशक अजय कुमार शर्मा आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में यहां उपस्थित रहेंगे।


मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यालय के लिए स्टॉफ की सूची भी जारी कर दी गई है। स्टॉफ देहरादून आ गए हैं। गुरुवार से इस कार्यालय में लोगों के विधिवत काम काज शुरू हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तराखंड राज्य में दो रक्षा संपदा कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दून में रक्षा संपदा कार्यालय और रानीखेत में उप रक्षा संपदा कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। उप रक्षा संपदा कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा। अब कैंट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मेरठ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रॉपर्टी के नामांतरण, लीज एग्रीमेंट और बंगलों की मरम्मत की अनुमति से जुड़े काम अब देहरादून में हो सकेंगे। कैंट बोर्ड गढ़ी के सदस्य विनोद पंवार ने बताया कि अब तक प्रॉपर्टी के नामांतरण, लीज एग्रीमेंट, बंगलों की मरम्मत की अनुमति जैसे कार्य करवाने के लिए मेरठ स्थित डीईओ कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन, अब देहरादून में रक्षा संपदा कार्यालय खुलने से यह काम स्थानीय स्तर पर हो पाएंगे। दून छावनी परिषद, क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड, चकराता, रुड़की, लंढौर, मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत समेत देहरादून औैर रानीखेत से नजदीक पड़ने वाले कैंट क्षेत्र के लोगों के काम स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे।

इधर, कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने कहा कि रक्षा संपदा कार्यालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन की तैयारियां चल रही है। गुरुवार शाम चार बजे उद्घाटन समारोह रखा गया है। इसके बाद यहां कामकाज शुरू हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button