उत्तराखण्डदेहरादून

रक्षा संपदा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, अग्निपथ योजना पर रक्षा राज्यमंत्री ने कही ये बात

देहरादून। देहरादून के गढ़ी कैंट में गुरुवार को रक्षा संपदा कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि देश का युवा किसी के बहकावे में न आए। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए यह योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जब भर्ती शुरू होगी इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
वहीं, महानिदेशक रक्षा संपदा अजय कुमार शर्मा ने कहा कि दून में रक्षा संपदा कार्यालय का शुभारंभ होना सुखद है।  रक्षा भूमि को लेकर रक्षा संपदा महानिदेशालय बेहद सक्रिय है। जिस रक्षा भूमि को ट्रांसफर होने में पहले दो-दो साल लग जाते थे, अब वह काम एक महीने में हो रहा है। नई आधुनिक जीआईएस और ड्रोन तकनीकों से हम आगे बढ़ गए हैं। छावनियों में नई पॉलिसी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दून और रानीपोखरी में रक्षा संपदा कार्यालय खुलने से कैंट क्षेत्र के लोगों को अब अपने कामों के लिए मेरठ और बरेली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं, अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा भूमि के रूप में हमारे पास बड़ा भूमि बैंक है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गोरखा मिलिट्री स्कूल की लीज रिन्यू नहीं होने के कारण यह डिग्री कॉलेज नहीं बन सका। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री और अफसरों से आग्रह किया कि रक्षा संपदा कार्यालय में पहला मामला इस स्कूल का ही हल किया जाए।
नरेश बंसल हो गए नाराज
राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल का नाम मंच के पीछे लगे बोर्ड में नहीं लिखा हुआ था। उनका नाम भी बाद में पुकारा गया। इस कारण वे नाराज दिखाई दिए। बताया जा रहा कि उन्होंने इसी कारण संबोधन भी नहीं दिया। बैनर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का नाम लिखा हुआ था जबकि वे इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहीं।

रक्षा संपदा कार्यालय देहरादून
रक्षा संपदा कार्यालय देहरादून

यह रहे मौजूद
विधायक सविता कपूर, प्रधान निदेशक मध्य कमान राजेश्वरन, उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री, डिप्टी जीओसी अनिर्बन दत्ता, ब्रिगेडियर तपन शाह, जेएस चौधरी, रक्षा संपदा अधिकारी दून कौशल गौतम, कैंट बोर्ड सीईओ अभिनव सिंह, नामित सदस्य विनोद पंवार, कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद तिवारी, विष्णु गुप्ता, पूर्व सभासद जितेंद्र तनेजा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मोटे, जेई नवनीत क्षेत्री, बालेश भटनागर, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट, कमलराज, मेघा, बसंत उपाध्याय, निधि खंडूरी, ज्योति कोटिया, राजेश रावत, यशवंत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button