उत्तराखण्ड
दहेज मांगा तो बहादुर बेटी ने ठुकराई शादी, ये है पूरी कहानी
देहरादून। जन केसरी
दून की एक बेटी अपनी शादी से ठीक आठ दिन पहले अपने हाथों में मेहंदी लगाने की बजाय दहेज के लोभी अपने होने वाले पति के हाथों में हथकड़ी लगवाने के लिए शादी ठुकरा दी। दहेज के खिलाफ ये बहादुर बेटी ने शादी ठुकराते हुए थाने में होने वाले पति व उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी है।हर्रावाला क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता डेढ़ साल पहले जोगीवाला के एक रेलवे कर्मचारी मोहित के साथ तय हुआ था। पांच अक्टूबर को सगाई के बाद 12 फरवरी को लगन दिया गया। 23 फरवरी को शादी तय थी। लड़की पक्ष की ओर से कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। शादी की तैयारियां चल रही थी। आरोप है कि लगन के बाद रेलवे कर्मचारी ने लड़की के पिता और मामा को फोन कर नाराजगी जाहिर करते हुए दहेज की मांग की। दहेज मांगने की बात जैसे ही बहादुर बेटी को चला वे अपने परिजनों को समझाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर लड़की के मामा ने दहेज मांगने की ऑडियों क्लिप हर्रावाला पुलिस चौकी को सौंप दिया है। हर्रावाला पुलिस चौकी इंजार्च ब्रजपाल सिंह ने बताया कि इस मामले को महिला हेल्प लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है।