देहरादून। जन केसरी
सोमवार से उत्तराखंड के सभी जिलों में 18-44 वर्ष के लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य शुरू हुआ। इसी क्रम में दून के प्रेमनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर को भी टीकाकरण सेंटर बनाया गया था। जहां टीका लगवाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ गई। सुबह सात बजे से यहां लंबी लाइन लग गई। भीड़ संभालने के लिए प्रेमनगर थाने से पुलिस फोर्स पहुंची। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
लाइन में करीब छह सौ से ज्यादा लोग खड़े थे। जो स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार कर रहे थे। इस बीच दो स्वास्थ्य कर्मी टीका लेकर यहां पहुंचे। यहां युवाओं की भीड़ देखकर उनके होश उड़ गए। टीकाकरण स्थल पहुंचने के साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मी निर्मला पांडेय व भागीरथी जोशी ने किसी को फोन करते हुए कहा कि साहब यहां 150 वैक्सीन से कुछ नहीं होने वाला है। तत्काल 150 वैक्सीन की और व्यवस्था की जाए, वरना यहां की पब्लिक हमें डंडा मारेगी। जिसके बाद 150 और वैक्सीन की व्यवस्था की गई। सोमवार को इस सेंटर पर 330 लोगों को टीका लगा। व्यवस्था बनाने में सनातन धर्म मंदिर समिति के प्रधान सुभाष, सदस्य विनोद तथा मन्नू भाटिया आदि का विशेष सहयोग रहा।