
नई दिल्ली। आईपीएल पर कोरोना संकट का तगड़ा असर पड़ा है। एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो रहे शिकार के बाद शेष सभी मैच रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यानी अब इस सीजन में आईपीएल के एक भी मैच नहीं होंगे। मैच रद्द होने से खेल प्रशंसक मायूस हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कुछ सदस्यों को कोरोना होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के पूरा होने पर कल से ही सवाल खड़े होने लगे थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली टीम के कुछ खिलाड़ियों को कोरोना होने की बात सामने आई। कोरोना की चपेट में आ रहे खिलाड़ियों के सुरक्षा के मध्यनजर बीसीसीआई ने अहम फैसला लिया है। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल के शेष सभी मैच रद्द किये जा रहे हैं। अग्रिम आदेश तक आईपीएल के एक भी मैच नहीं होंगे।