एमएच में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का ठेकेदारों ने हड़प लिया पीएफ का पैसा
– कर्मचारियों ने एसएसपी, ईपीएफओ तथा सैन्य अधिकारियों को दी लिखित में शिकायत
देहरादून। मिलिट्री अस्पताल में संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदारों पर शोषण करने व पीएफ का पैसा हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि इसका विरोध करने पर पिछले दो से तीन माह का उनका वेतन भी रोक दिया गया है। कुछ कर्मचारियों को संबंधित एजेंसी व ठेकेदार ने नौकरी से भी निकाल दिया है। पीड़ित कर्मचारियों ने एसएसपी, ईपीएफओ कार्यालय, लेबर कोर्ट तथा सैन्य अधिकारियों को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है। कर्मचारियों ने एजेंसी व ठेकेदारों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
संविदा कर्मचारियों ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि वह पिछले दो से तीन सालों से मिलिट्री अस्पताल देहरादून में कार्यरत हैं। विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से करीब सौ कर्मचारी यहां कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि इन एजेंसियों तथा इनके ठेकेेदारों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों के जो ठेकेदार हैं सभी कर्मचारियों का एटीएम अपने पास रखा हुआ है। वेतन आते ही उसमें से पीएफ तथा कमीशन का पैसा ठेकेदारों द्वारा निकाल लिया जाता है। आरोप है कि इन एजेंसियों द्वारा कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया जाता है। ये पैसा कुछ लोगों की मिलीभगत से हड़पा जा रहा है। संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि इस अस्पताल में चार से पांच एजेंसियों के कर्मचारी काम करते हैं। अस्पताल के कुछ स्टॉफ की मिलीभगत से एजेंसियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस पुरे प्रकरण में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत का भी आरोप है.
इन कर्मचारियों ने की शिकायत
संविदा कर्मचारी अमन, उत्तम, मंजू, शिवम तोमर, अमित, लक्ष्य, विकास, अविनास, मनोज, सुमित, सचिन थापा आदि कर्मचारियों ने संबंधित विभागों में लिखित शिकायत की है। इनका आरोप है कि पीएफ का पैसा जमा नहीं करने और समय से वेतन मांगने पर एजेंसियों द्वारा उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। उन्होंने इस मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इन एजेंसियों के कर्मचारी कर रहे हैं काम
वर्तमान में मिलिट्री अस्पताल में लक्ष्मी सिक्योरिटी, चिराग, श्री बालाजी, गणेश आदि एजेंसियों के कर्मचारी संविदा पर कार्य कर रहे हैं। इनमें से कुछ एजेंसियों पर संविदा कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाया है। इधर, सैन्य सूत्र ने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। बहुत जल्द कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
ःःःःःःःः
बयान
संविदा कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं वे उनका तथा उनके एजेंसी का मामला है। हमने इन एजेंसियों को पत्र लिखकर कर्मचारियों का समय से वेतन देने की बात कही है। इसके बावजूद एजेंसियों द्वारा लापरवाही की जाती है तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्रिगेडियर मोहन सिंह बिष्ट, कमांडेंट मिलिट्री अस्पताल