कांग्रेस ने मोदी पर वार करते हुए दागे कई सवाल
रुड़की। कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल ने रुड़की में एक प्रेसवर्ता की। प्रेसवार्ता कर उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार पर हमला बोला। मोदी से उन्होंने कई सवाल पूछते हुए पब्लिक हित में प्रेसवार्ता कर जवाब देने की मांग को उठाया।
मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. चयनिका उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए लेकिन उनको इतना समय नहीं मिला कि वह अंकिता के परिजनों से मिल सके। डा. चयनिका ने उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचने पर उत्तराखंड की जनता की ओर से मोदी से कुछ प्रश्न का जवाब मांगा। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी नेता कौन है, हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चंद्र हत्याकांड, विजय वात्सल्य हत्याकांड, केदार भंडारी हत्याकांड, विपिन रावत हत्याकांड पर भी किसी की जबावदेही सुनिश्चित हुई क्या। केदारनाथ में 230 किलो सोना गायब हो गया, इसका दोषी कौन, उत्तराखंड में पेपर लीक और भर्ती घोटालो का दोषी कौन, सैनिक बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य के साथ अग्निवीर जैसी योजना के नाम पर खिलवाड़ का दोषी कौन, सिलक्यारा सुरंग हादसे मे संलिप्त कंपनी पर जांच क्यों नहीं की गई। क्या उस कंपनी ने भाजपा को जो इलेकेट्रोल बांड से चंदा दिया उसके कारण जांच रोक दी गई? कहा कि त्रिवेंद्र रावत अपने मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार के लिए क्या किया बताएं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले अग्निवीर को खत्म किया जाएगा। महंगाई कंट्रोल में आएगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरान कांग्रेसी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, अनिल पुंडीर आदि मौजूद रहे।