उत्तराखंड सरकार मेहरबान, इन शिक्षकों की पूरी हुई मुराद
देहरादून। जन केसरी
उत्तराखंड में कार्यरत उत्तर प्रदेश निवासी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार इन शिक्षकों पर मेहरबान होते हुए इनकी मुराद पुरी करने जा रही है। उत्तर प्रदेश से समायोजन की हरी झंडी मिलने के बाद अब उनकी मुराद पूरी होने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय नरे इन एलटी में कार्यरत 99 शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की हरी झंडी दे दी है। आज इस संबंध में शासनादेश जारी होने की पूरी उम्मीद है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शिक्षक वापसी के लिए कई सालों से कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर शिक्षक वापस जा चुके हैं। लेकिन अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं जो उत्तर प्रदेश वापसी जाने के लिए कतार में लगे हुए हैं। इस दिशा में सरकार पहले चरण में एलटी शिक्षकों एवं दूसरे चरण में प्रवक्ता व अन्य शिक्षकों को उत्तर प्रदेश वापसी भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने ने उक्त शिक्षकों की पत्रावली को अनुमोदित कर दिया है। आज शासनादेश जारी होने की संभावना हैं।