केवि-2 में पहली कक्षा के बच्चों का रंगारंग स्वागत
-छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला भारतीय सर्वेक्षण विभाग में मंगलवार को कक्षा-1 के छात्रों के स्वागत और उनके अभिभावकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राथमिक विभाग के नन्हे- छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
प्राचार्य विजय नैथानी और मुख्य अध्यापिका मंजुला कौशिक ने सबका स्वागत किया। प्राचार्य विजय नैथानी ने कहा कि बच्चों का करिअर बनाने और सीखने की प्रक्रिया में जितना महत्व शिक्षकों का है उतना ही अभिभावकों भी है। मुख्य अध्यापिका मंजुला कौशिक ने विद्या प्रवेश के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन मैडम वंदना धस्माना ने किया। प्रीति पोखरियाल ने सीखने की प्रक्रिया में अभिभावकों की सहभागिता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर सविता सिंह, अमिता शर्मा, नीतू खन्ना, बबीता रौतेला और कृष्णकांत समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।