उत्तराखण्डक्राइम
सीएम के प्रमुख निजी सचिव से लाखों रूपये की ठगी
देहरादून। जन केसरी
बीमा पॉलिसी की मैच्यौर रकम वापस दिलाने के नाम पर ठगों ने मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रमुख निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय से लाखों रूपये की ठगी कर ली। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है।
प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने एक निजी इंश्योरेंस कंपनी से करीब ढाई लाख रुपये का बीमा करवाया था। उक्त बीमा अवधि इसी माह पूरी हुई है। इस बीच कुछ लोगों ने उपाध्याय से बीमा कंपनी की तरफ से संपर्क कर, उन्हें मैम्यौर राशि दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि इसके लिए उन्हें जीएसटी का अलग से भुगतान करना होगा। ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाने के लिए वाट्सएप के जरिए साढ़े सात लाख रुपए का फर्जी ड्राफ्ट भी भेजा। इस पर उपाध्याय को उन पर यकीन हो चला। इसके बाद ठगों ने 24 घंटे के भीतर उनसे पांच लाख 13 हजार 350 रुपए अलग अलग एकाउंट में जमा करवा दिए। ठगों ने 24 घंटे के भीतर, उनकी कुल मैच्यौर धनराशि उनके खाते में आने का भरोसा दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टा सभी ठगों के मोबाइल नंबर बंद हो गए। कुछ दिन इंतजार करने के बाद उपाध्याय को ठगी का एहसास हुआ। इस पर उन्होंने साइबर थाने पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। साइबर थाने से स्थानांतरित के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बीडीडी जुयाल ने बताया कि तहरीर के अधार पर मैनेजर प्रेम मल्होत्रा, नितिन यादव, जसवंत, आरके त्यागी, मुरली वरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।