उत्तराखण्ड

दिल्ली में सीएम धामी आज करेंगे रोड शो

देहरादून: प्रदेश में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नई दिल्ली में रोड शो करेंगे। वह 16 व 17 अक्टूबर को दुबई में निवेशकों को आमंत्रित करने भी जाएंगे। इसके अलावा इसी माह चेन्नई, बेंगलुरु व हैदराबाद में भी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए रोड शो आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोड शो के लिए मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि इस रोड शो में प्रदेश सरकार 18 से 20 कंपनियों के साथ करार कर सकती है। सरकार का फोकस इस समय होने वाले अधिक से अधिक करार को धरातल पर उतारने का है।

प्रदेश में निवेशक सम्मेलन के लिए सरकार जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इसकी कमान थामी हुई है। हाल ही में वह इस कड़ी में ब्रिटेन का दौरा कर चुके हैं। निवेशक सम्मेलन के लिए इस माह देश के विभिन्न राज्यों में चार रोड शो और एक रोड शो दुबई में प्रस्तावित हैं। दुबई के 16 व 17 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे में मुख्यमंत्री पर्यटन, सेवा क्षेत्र, रीयल स्टेट व वेलनेस क्षेत्रों के निवेशकों को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेंगे। सिंगापुर व ताइवान में होने वाला रोड शो फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह बाद में आयोजित होगा।

हैदराबाद में भी होगा रोड शो

बुधवार को दिल्ली में रोड शो के बाद 26 अक्टूबर को चेन्नई, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु व 31 अक्टूबर को हैदराबाद में रोड शो होगा। दो नवंबर को अहमदाबाद, छह नवंबर को मुंबई में फिल्म निर्माण से जुड़ी संस्थाओं के साथ सम्मेलन और सात नवंबर को औद्योगिक घरानों के साथ रोड शो होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार की मंशा निवेश के लिए मिल रहे अधिक से अधिक प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की है। इस दिशा में गंभीरता से काम हो रहा है। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिये सरकार का फोकस उन क्षेत्रों में निवेश का है, जहां सबसे अधिक संभावनाएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button