सीएम धामी ने नब्बे करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
धुमाकोट: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अब तक कार्यकाल में जनहित में पांच सौ से अधिक फैसले लिए हैं। सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार ग्रामोदय से उत्तराखंड उदय की ओर बढ़ रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।
रविवार को राजकीय महाविद्यालय पटोटिया के प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में नब्बे करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन राष्ट्र के साथ ही उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत के रूप में उत्तराखंड ने अपना अभिभावक खोया है। कहा कि विकसित व सशक्त उत्तराखंड का निर्माण ही जनरल रावत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखंड का निर्माण ही जनरल रावत का एकमात्र सपना था। ऐसे में प्रदेशवासियों को संकल्प लेना होगा कि जनरल बिपिन रावत के सपनों के अनुरूप विकसित व सशक्त उत्तराखंड का निर्माण कर जनरल रावत को श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने उत्तराखंड को मातृ शक्ति व युवाओं का प्रदेश बताते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही राज्य का विकास संभव है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही अपने कार्यकाल में लिए गए निर्णयों के बारे में भी बताया। काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की। विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने से क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण होगा। मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में हुए समारोह में मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, विधानसभा प्रभारी जगमोहन रावत, मंडल अध्यक्ष किरन बौंठियाल, संजय गौड़, मोहन सिंह नेगी, कमलेश कंडारी, भूपेंद्र कंडारी के साथ ही जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पी. रेणुका सहित कई अन्य मौजूद रहे।