पाकिस्तान के लिए काम कर रहा अमेरिका

वाशिंगटन। दुनिया के किसी हिस्से में हमले के लिए आतंकियों को अफगानिस्तान व पाकिस्तान में ठिकाना बनाने से रोकने के लिए अमेरिका एक पॉलिसी बना रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने बताया कि ट्रंप प्रशासन एक पॉलिसी पर काम कर रही है जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही देशों पर लागू होगी। डॉन के अनुसार, सलाहकार मैकमास्टर ने आगे खुलासा किया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होने वाले आतंक के प्रसार को रोकने के लिए अधिक प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है।
व्हाइट हाउस को कवर कर रहे मीडिया को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि अमेरिका इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा था कि अफगानिस्तान में अतिरिक्त हजारों सैनिक भेजे जाएं। इस माह के बाद अपने विदेश टूर से लौटकर राष्ट्रपति ट्रंप इसपर निर्णय लेंगे। अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कुछ हजार और अमेरिकी सैन्य बल की मांग की। फिलहाल अफगानिस्तान में नाटो से 4,500 सैनिकों के साथ 8,400 अमेरिकी सैनिक हैं।