पहाड़ों के बीच साहसिक पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता देख रोमांचित हुए बच्चे
देहरादून। जन केसरी
स्वच्छ पर्यावरण एवं हिमालय अभियान के तहत बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय प्रथम मालदेवता पैराग्लाइडिंग महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। जहां पहले दिन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में बीएसएफ के जवान एएसआई राजेंद्र पुनिया अव्वल रहे। जबकि दूसरे स्थान पर बीएसएफ के ही जवान कांस्टेबल गोविंद रहे। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जहां स्थानीय लोगों के साथ ही एनसीसी एवं स्काउट के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को प्रथम मालदेवता पैराग्लाइडिंग एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएफ से रिटायर्ड डीजी आईपीएस सुभाष जोशी ने किया। जिसके बाद फ्लाईंग फॉक्स एवं पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्लाईंग फॉक्स में जवानों के साथ ही स्थानीय लोग एवं स्काउट एवं एनसीसी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में पहले दिन अन्य राज्यों से आए कुल 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 11 प्रतिभागी बीएसएफ के जवान शामिल रहे। पहले दिन बीएसएफ के एएसआई राजेंद्र पुनिया पहले एवं कांस्टेबल गोविंद दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जहां साहसिक कार्यों के प्रति युवाओं को प्रेरित एवं जागरूक किया गया। बीएसएफ एडवेंचर इंस्टीट्यूट (बीआईएएटी) से कमांडेंट राजकुमार नेगी ने कहा कि इस तरह का महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य पहाड़ों की स्वच्छता को बनाये रखने एवं प्रदूषण मुक्त बनाना है। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट वाईएस रावत, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, वीएस रावत, के वेलू, सहायक कमांडेंट पवन सिंह पंवार, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से डिस्ट्रिक्ट कोओर्डिनेटर सुभांग सरन रतूडी आदि मौजूद रहे।