गुलदार के आतंक से बच्चों का स्कूल जाना हुआ बंद
पौड़ी। उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। पहाड़ों पर गुलदार के हमले से कईयों की जान भी जा चुकी है। बात करें पौड़ी की तो यहां के कई गांवों में गुलदार का खौफ है। विकासखंड पाबौ के खातस्यूं पट्टी के कई गांवों में इन दिनों गुलदार के खौफ से ग्रामीण खासे परेशान हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में एक साथ कई गुलदार घूमते दिखाई दे रहे हैं। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन, वन विभाग से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। खातस्यूं पट्टी के ग्राम कुंड निवासी विक्रम सिंह, नरेश आदि का कहना है कि क्षेत्र के ग्राम कंडेरी, तिमली, नौगांव तल्ला, मल्ला, चोरकंडी, गडरिया, गिन्ठाली आदि गांवों से सटे क्षेत्रों में आए दिन गुलदार के दिखाई देने से दहशत बनी हुई है। गांव वालों का कहना है कि गुलदार क्षेत्र में कई मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। उन्होंने कहा कि गुलदार के डर से लोग खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन, वन विभाग से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इधर, बुआखाल-मांडखाल के बीच भी गुलदार की सक्रियता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अब लोगों को प्रशासन की ओर से इसपर कार्रवाई की उम्मीद है।