उत्तराखण्ड

जान जोखिम में डाल नहर में मौत की छलांग लगा रहे बच्चे

रुड़की। चिलचिलाती धूप और गर्मी से हर कोई परेशान है। वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए रुड़की के बच्चे और युवा जान जोखिम में डालकर रोजाना गंगनहर से छलांग लगा रहे हैं। जिस जगह से ये बच्चे छलांग लगा रहे हैं यहां अक्सर हादसे होते हैं। इधर, शनिवार को फिर से इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 42 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है।
पिछले कुछ दिनों से रुड़की समेत आसपास के इलाकों में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। तपिश और लू के चलते दोपहर में रुड़की के बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। अति आवश्यक काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। शनिवार को शाम पांच बजे तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा। गंगनहर किनारे स्थित हैंडपंपों पर ठंड़ा पानी पीने के लिए राहगिरों की भीड़ भी खूब हो रही है। दोपहर के समय गर्मी इस कदर हो रही है कि पंखा और कूलर भी गर्म हवा दे रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। दोपहर के समय स्कूलों से छुट्टी होने के बाद ये बच्चे मजबूरन इतनी गर्मी में आवाजाही कर रहे हैं। अभिभावकों को डर भी सता रहा है कि बच्चे हीट स्टोक का शिकार ना हो जाए। सैनिक कॉलोनी, गंगा एन्कलेव, मालवीय चौक, गायत्री एन्कलेव आदि के क्षेत्रवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात कई बार बिजली ट्रिपिंग की वजह से दिक्कतें हुई। गर्मी में लाइट नहीं होने की वजह से लोग घरों के छतों पर बैठे रहे। कृषि मौसम वेधशाला आईआईटी रुड़की के अनुसार अधिकतम तापमान 42 तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा।
फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button