ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, प्रदर्शन

रुड़की। ग्रीन कार्ड बनाए जाने के नाम पर एआरटीओ कार्यालय में अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पदाधिकारियो ने कहा कि विश्व विख्यात चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ इस प्रकार का भ्रष्टाचार प्रदेश को बदनाम करने वाला है। उन्होंने मामले में दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
रुड़की तहसील स्थित कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। जो कि हिंदू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और सनातन को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि चारधाम जाने वाली टैक्सियों के चालक संचालकों से ग्रीन कार्ड बनाए जाने के नाम पर तय राशि से तीन गुना और चार गुना ज्यादा रुपयों की वसूली एजेंटों के माध्यम से की जा रही है। प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने आरोप लगाया कि फिटनेस और जीपीएस के नाम पर टैक्सी चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कृत्यों से जहां भाजपा की जीरों टॉलरेंस सरकार का सच सामने आया है तो वहीं प्रदेश की छवि देश और विदेश में धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की संपूर्ण जांच हो। और इस प्रकार के कृत्य में शामिल अधिकारी कर्मचारियों पर कारवाई की जाए। वहीं ज्ञापन मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ एल्विन रोक्सी को अपने कार्यालय में तलब किया। साथ ही कहा कि संबंधित वीडियो आने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। मामले में जांच भी की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मेला राम प्रजापति, श्री गोपाल नारसन,पार्षद मोहसिन अल्वी,पार्षद गुड्डू, मुस्तकीम अहमद, शब्बू कुरैशी ,भूषण त्यागी, सुशील कश्यप, मिंटू कुमार, हेमेंद्र ,बेनी प्रसाद सैनी, रिजवान अहमद, तहसील अंसारी, मोनू त्यागी , सुभाष शर्मा, नाजिम गौड़, नसीम अहमद, महफूज़ चांद, दिनेश कुमार, रवि, बिल्लू, सलमान, राजा, आदि मौजूद रहे।