भगवानपुर सरकारी गोदाम में आरएफसी का छापा
भगवानपुर सरकारी गोदाम में आरएफसी का छापा
भगवानपुर। भगवानपुर स्थित सरकारी गोदाम से घटिया राशन डीलरों तक देने की मिली शिकायत के आधार पर आरएफसी अरविंद पांडे देहरादून से शुक्रवार को भगवानपुर पहुंचे और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने राशन की गुणवत्ता को परखा। गोदाम परिसर में एक जगह पर कुछ खराब राशन भी उन्हें मिला। पूरे मामले की जांच के लिए उन्होंने डिप्टी आरएमओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।
आरएफसी गढ़वाल अरविंद पांडे शुक्रवार को सरकारी गोदाम में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि गोदाम से खराब राशन डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक भेजा जा रहा है। जिसकी जांच पड़ताल की गई। इस दौरान गोदाम परिसर में कुछ चावल ख़राब मिले। जिसके बाद उन्होंने गोदाम के कर्मचारियों को फटकारा। पूछताछ के दौरान पता चला की जहां से यह चावल आया था उसको अवगत करा दिया गया है ताकि वह इस चावल को वापस ले सके या नष्ट कर दे। पांडे ने बताया कि गोदाम परिसर में अन्य कुछ खामियां भी मिली है। इस संबंध में वरिष्ठ विपणन अधिकारी से जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी आरएमओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरएफसी पांडे ने कहा कि किसी भी सूरत में खराब राशन उपभोक्ताओं तक नहीं भेजी जाएगी। अगर कोई खराब राशन भेजता है तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं होगी।
वरिष्ठ विपणन अधिकारी नहीं मिले मौके पर
आईएफसी अरविंद पांडे ने जब गोदाम में छापेमारी की तो उस दौरान वरिष्ठ विपणन अधिकारी कमल दुआ मौके पर नहीं मिले। कर्मचारियों ने अधिकारी को बताया कि वह कुछ देर पहले ही गोदाम से बाहर गए हैं। पांडे ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी के खिलाफ नाराजगी दर्ज करते हुए जवाब तलब किया है।




