नगर निगम में नौकरी के नाम पर 60 हजार की ठगी
रुड़की। नगर निगम में संविदा पर नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति से साठ हजार रुपए की ठगी का मामला सामने है। पुलिस ने तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को इंस्पेक्टर ने शिकायत मिलने पर निगम अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की है।
रुड़की कोतवाली को शेरपुर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर निगम के एक संविदा कर्मी ने 60 हजार में निगम के भीतर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। किसी तरह से रकम का इंतजाम करने पर संविदा कर्मी को पैसे दिए थे। आरोप है कि अब कई महीने बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए और न ही नगर निगम में नौकरी लगवाई गई। इसी बात को लेकर शनिवार को पीड़ित रुड़की कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया की नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत मिली है। नगर निगम के अधिकारियों से भी इस संबंध में फोन पर बात की है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।