मेरठ कैंट बोर्ड में सीईओ जाकिर हुसैन ने कुछ इस तरह से चलाया अभियान की सभी रह गए हैरान
एक दिन, एक घंटा और एक साथ श्रमदान

मेरठ, जन केसरी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधी बाग मेरठ छावनी में छावनी परिषद मेरठ द्वारा एक विशाल श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान करने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जाकिर हुसैन के नेतृत्व में यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। जिसे देखकर क्षेत्रवासी भी हैरान रह गए।
सांसद राज्यसभा लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा की लोगों को स्वच्छता के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है। वास्तव में यह सामूहिक दायित्व है और उसका परिचय केवल किसी विशेष दिन पर नहीं दिया जाना चाहिए। कैंट बोर्ड मेरठ के सीईओ जाकिर हुसैन ने कहा कि कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी नगर निकायों की है और इस दिशा में अभी काफी कुछ करना शेष है। कहा कि दुनिया के जो भी देश साफ-सफाई के लिए जाने जाते हैं उनकी आदत हमें भी अपनानी होगी। क्योंकि वह ना तो गंदगी करते हैं और ना ही किसी और को गंदगी करने देते हैं। इस दौरान नामित सदस्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, जॉइंट सीईओ हर्षिता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभी ने स्वयं श्रमदान कर आम नागरिकों एवं स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में लगभग 450 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिनमें एनसीसी कैडेट्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, छावनी परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं गांधी बाग में भ्रमण करने वाले आगंतुक प्रमुख रहे।
सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया और विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत लगभग 100 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। मेरठ कैंट बोर्ड क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा।