सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा बैंक अधिकारी
देहरादून।
मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा नारी शिल्प ब्रांच चकारात रोड के एक अधिकारी को सीबीआई की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। टीम ने ब्रांच के सीनियर मैनेजर को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। देर शाम सीबीआई ने सीनियर मैनेजर के आर्यनगर स्थित आवास पर भी छापेमारी करते हुए अहम कागजात बरामद किए।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला बाईपास रोड निवासी कुणाल ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक नारी शिल्प ब्रांच के सीनियर मैनेजर राजकुमार के खिलाफ शिकायत की। शिकायतकर्ता ने सीबीआई के अधिकारियों को बताया कि वे इस ब्रांच से पांच लाख रुपये का मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन किया है। इसके एवज में सीनियर मैनेजर उससे दस प्रतिशत यानी पचास हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि सीनियर मैनेजर ने रिश्वत देने के बाद ही लोन पास करने का आश्वासन दिया है। शिकायतकर्ता और बैंक अधिकारी के बीच हुई बातचीत के बाद 40 हजार रुपये रिश्वत देने की बात पक्की हुई। शनिवार को शिकायतकर्ता छह बजे के करीब ब्रांच में सीनियर मैनेजर राजकुमार को रिश्वत दे रहा था कि सीबीआई की टीम ने बैंक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बैंक अधिकारी की हुई गिरफ्तारी के बाद बैंक कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। इधर, सीबीआई की दूसरी टीम बैंक अधिकारी के आर्यनगर स्थित आवास पर उसी दौरान छापेमारी की।