सीबीआई ने बैंक अधिकारी राजकुमार को कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल
देहरादून।
सीबीआई की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच शाखा नारी शिल्प के सीनियर मैनेजर राजकुमार को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। कोर्ट में पेशी के दौरान राजकुमार की पत्नी सहित अन्य परिजन व बैंक स्टाफ मौजूद रहे। शनिवार को सीबीआई की टीम ने राजकुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि शिमला बाईपास रोड के भुड्डी गांव निवासी सीमेंट का कारोबार करने वाले कुणाल ने पंजाब नेशनल बैंक नारी शिल्प ब्रांच के सीनियर मैनेजर राजकुमार की शिकायत सीबीआई से की थी। सीबीआई के एसपी अखिल कौशिक के मुताबिक कुणाल ने मुद्रा योजना के तहत बैंक से पांच लाख रुपये ऋण के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत करने के एवज में सीनियर मैनेजर राजकुमार ने लोन की रकम पांच लाख का दस फीसदी रिश्वत के तौर पर मांगी। यह रकम एडवांस में देने पर ही लोन मंजूर करने का आश्वासन दिया। कुणाल की शिकायत पर सीबीआई ने सीनियर मैनेजर को ट्रैप करना शुरू किया और कुणाल को बैंक अधिकारी राजकुमार से लगातार बातचीत करने के लिए कहा। बातचीत में सीनियर मैनेजर 40 हजार रुपये में लोन मंजूर करने पर तैयार हुए। शनिवार शाम कुणाल रिश्वत की रकम लेकर बैंक पहुंचे। जैसे ही सीनियर मैनेजर ने कुणाल से 40 हजार रुपये लिए, सीबीआई टीम ने उन्हें दबोच लिया। रविवार को सीबीआई ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इधर, बचाव पक्ष ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की।
नोट- बीच में जैकेट पहना हुआ व्यक्ति राजकुमार है।