कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप
देहरादून। जिले के कैंट बोर्ड ऑफिस में अचानक सीबीआई टीम का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने कई घंटों तक बोर्ड ऑफिस का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की। निरीक्षण कार्य के दौरान किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम मोबाइल टॉवर व जमीन से जुड़े मामले और टेंडरों में अनियमितताओं की शिकायत पर कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई टीम ने कैंट के चार से ज्यादा स्टॉफ को अपने साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीबीआई की टीम कार्यालय खुलने के साथ ही कैंट बोर्ड गढ़ी में दो गाड़ियों से दस्तक दी। 15 से ज्यादा लोग टीम में शामिल बताये जा रहे हैं। जिन्होंने कैंट कार्यालय में छापेमारी की। सीबीआई टीम के दस्तक की सूचना के साथ ही हड़कंप मच गया। कई कर्मचारियों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। इस बीच सीबीआई टीम ने कैंट के पांच स्टॉफ को अपनी गाड़ी में बैठाते हुए प्रेमनगर ले गए और उनसे पूछताछ जारी है। सीबीआई की टीम कई बिंदुओं पर इन कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेज खंगाल रही है।
कैंट बोर्ड का है सीबीआई से पुराना नाता
कैंट बोर्ड का सीबीआई टीम से पुराना नाता है। हमेशा से सीबीआई की नजर कैंट बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों पर रहती है। कई बार सीबीआई ने कैंट बोर्ड में छापेमारी की। बावजूद यहां के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हटते हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम के हाथ कई अहम सुराग व साक्ष्य हाथ लगे हैं।