सहारनपुर/बिहारीगढ़।
सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर शनिवार सुबह बस ने कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दंपति और बेटी की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि देहरादून निवासी परिवार बेटी की शादी की शॉपिंग के लिए सहारनपुर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार देहरादून के मेहूवाला निवासी प्रवीण चौहान शनिवार को अपने परिवार के साथ कार से सहानपुर के लिए निकले थे। प्रवीण की बेटी शिल्पी की शादी होने वाली थी और परिवार के सभी सदस्य शॉपिंग करने के लिए सहारनपुर आ रहे थे। सुबह करीब पौने 10 बजे सहारनपुर-देहरादून हाईवे स्थित बिहारीगढ़ क्षेत्र में मोहंड के पास देहरादून में प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीण चौहन, उनकी पत्नी मंजू चौहान, बेटी शिल्पी चौहान, बेटे दीक्षांत और निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्रवीण चौहान, उनकी पत्नी मंजू और बेटी शिल्पी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दोनों बेटों की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम बेहट रामजी लाल और सीओ बेहट रामकरण सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर तथा घटना की जानकारी ली।
बस को पुलिस ने कब्जे में लिया
हादसा जिस बस से हुआ वह देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया। हालांकि बस का चालक फरार हो गया। देरशाम तक मामले में कोई रिपोर्ट आदि दर्ज नहीं हुई थी।
मार्च में थी बेटी की शादी, शॉपिंग के लिए निकला था परिवार
जिस बेटी की डोली विदा करने के लिए परिवार शॉपिंग करने के लिए निकला था, उस बेटी की अर्थी उठ गई। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। इतना ही नहीं शिल्पी के माता-पिता भी हादसे में काल के ग्रास बन गए जबकि भाइयों की हालत गंभीर है। प्रवीण चौहान तीन बच्चों में बेटी शिल्पी सबसे बड़ी थी, जिसकी शादी मार्च में होनी थी। परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन एक ही झटके में परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।