कैंट चुनाव : चुनाव का शेड्यूल जारी, बैठक में लिया गया निर्णय
देहरादून, जन केसरी।
कैंट बोर्ड चुनाव 30 अप्रैल को होगा। क्लेमेनटाउन कैंट बोर्ड ने शनिवार को चुनाव शेड्यूल फाइनल कर दिया। दो मार्च तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकेगा और 18 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया हेागी। अब शेड्यूल जारी होने से सियासी सरगर्मी तेज होगी।
क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड की बोर्ड बैठक शनिवार भी हुई। इसमें चुनाव कार्यक्रम पास कर दिया गया। कैंट सीईओ कौशल गौतम के मुताबिक 27 फरवरी को मतदाता सूची जारी की जाएगी। मतदान सूची में नाम दो मार्च तक जोड़ा जा सकता है, मतदाता सूची पर आपत्तियां छह मार्च तक दाखिल की जा सकती हैं। नौ मार्च को आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। अध्यक्ष के आदेश के खिलाफ आपत्ति 11 मार्च को दी जा सकती है। अध्यक्ष द्वारा अपीलों पर सुनवाई 14 मार्च को की जाएगी। 16 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रत्याशियों, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के लिए नामांकन 18 मार्च को किया जाएगा। 20 मार्च को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा, 21 मार्च तक नामांकन वापस ले सकते हैं। 23 मार्च तक अपील की जा सकेगी, 27 मार्च को अपील पर सुनवाई होगी। प्रत्याशियों को कैंट बोर्ड की एनओसी भी देनी होगी कि उस पर कोई बकाया नहीं है और नक्शा वैध है। 30 अप्रैल को चुनाव होगा। एक मई को मतगणना होगी। उधर, गढ़ी कैंट में भी चुनावी शेड्यूल के लिए कसरत की जा रही है।