कैंट बोर्ड : जो काम नेता जी नहीं करा सके ओ अब प्रेमनगर की जनता के जिम्मे
देहरादून। जो काम नेता जी नहीं करा सके उस काम को करवाने की जिम्मेदारी लोगों ने उठायी है। क्योंकि उनको पता है की ज़ब चुनाव की सुगबुगाहट होगी तो ही नेता जी सक्रिय होंगे।
मंगलवार को जनरल विंग शिवपुरी जनकल्याण समिति द्वारा छावनी परिषद गढ़ी कैंट के नए मुख्य अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह का स्वागत किया। इसके साथ ही उनको मोहल्ले की गम्भीर समस्याओं के बारे में अवगत कराया । उनसे अपील की गई की जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाए। मुख्य अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का निवारण करेंगे। इस मौके पर बेनी राम चमोला , रविन्द्र सिंह खालसा, सुनील थापा , होशियार सिंह बिष्ट , मनीष भाटिया आदि मौजूद रहे।
ये है प्रमुख समस्या
मोहल्ले शिवपुरी कॉलोनी में 7-8 नयी स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है। यह मांग पूर्व में भी की गयी। लेकिन इसका कोई निवारण नहीं हुआ। इसके अलावा स्मिथ नगर के लिए एक पानी की पाइप लाइन का कार्य शुरू किया गया था। जिसके लिए अच्छी-खासी बनी हुई सड़क को खोदा गया। लेकिन उसके बाद आज तक उसको ठीक नहीं करवाया गया। जिससे कि दिन प्रति दिन सड़क का बहुत बुरा हाल होता जा रहा है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नालियों व बड़े नालों की ढंग से सफाई करवायी जाए। क्यूंकि गलियों में बारिश के समय जल-भराव की समस्या का लोगों का सामना करना पड़ता है।