कैंट बोर्ड: दूतों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को स्वच्छता दूतों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी ने पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। वहीं कैंट बोर्ड के स्टॉफ ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता पखवाड़े में सहयोग की अपील की।
कैंट बोर्ड छह से 21 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मना रहा है। इसके तहत स्वच्छता दूतों एवं स्वच्छता कर्मियों से अपने अपने वार्डों में लोगों को स्वच्छता के बारे जागरुक करने के लिए कहा गया है । इसी क्रम में स्वच्छता दूत अनिल मोटे तथा कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता ने अपने अपने क्षेत्र में सभी को पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे अपने आसपास भी सफाई अवश्य रखें। इधर, कैंट बोर्ड के सफाई स्टॉफ ने लोगों को जागरूक करते हुए कूड़े कचरे को कूड़ादान में ही डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड द्वारा निर्मित शौचायलों का प्रयोग करें। क्षेत्र में कहीं भी स्वच्छता संबंधी शिकायत हो तो तुरंत छावनी कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से या ई छावनी के माध्यम से संपर्क करें। ताकि सफाई संबंधी कार्रवाई तुरन्त की जा सके। इस मौके पर सफाई अधीक्षक नरेन्द्र कुमार, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार सिंह बिष्ट, कर्मचारी सतीश कुमार, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।