कैंट बोर्ड अतिक्रमण अभियान: जब्त समान में सेंध
देहरादून। कैंट बोर्ड के अंतर्गत प्रेमनगर बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे फुटपाथ पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया। साथ ही, जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन टीम के समझाने पर सभी बैकफुट पर आ गए। इधर, टीम द्वारा जब्त की गई समान में किसी ने सेंध मार दी। एक दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि टीम ने उनकी दुकान से जो समान जब्त किये थे वे पूरे नहीं है। जब्त समान गायब करने का उन्होंने आरोप लगाया। इधर, टीम का नेतृत्व करने वाले कर्मचारी हैरान और परेशान रहे। उन्होंने कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ की।
कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने बताया कि सभी व्यापारियों को पूर्व में बैठक बुलाकर खुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिन्होंने इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई। पहले दिन साढ़े ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक अभियान जारी रहा। फुटपाथ पर रखा सामान जब्त किया गया। इस अभियान का प्रेमनगर व्यापार मंडल समेत अन्य व्यापारी नेताओं ने समर्थन किया। टीम ने कईयों का 500 से लेकर 1000 रुपये तक का चालान काटा। इस टीम में जेई-सिविल नवनीत क्षेत्री, सेनेट्री इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट, सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सुपरवाइर विनोद कुमार, सतीश कुमार, विनय भाटिया, विमल पाल, ओम शंकर, प्रदीप कुमार मौजूद थे। टीम शनिवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
जेसीबी के साथ आज चलेगा अभियान
कैंट बोर्ड की टीम शनिवार को भी प्रेमनगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायेगी। इस अभियान में पुलिस के साथ जेसीबी भी रहेगी। आज बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। जबकि तीन तारीख के बाद गढ़ी और डाकरा में कैंट बोर्ड की टीम अभियान चलायेगी।
साहब कुछ पैसे ले लो और बैनर दे दो
शुक्रवार को अभियान के दौरान कुछ मजेद्दार बात भी लोगों के जुबान से सुनने को मिली। कैंट बोर्ड की टीम ने सड़क किनारे से अवैध पोस्टर बैनर हटाते हुए जब्त किए। इधर, कुछ लोग ट्रैक्टर के आगे पीछे घूमते हुए और कर्मचारियों से पैसे लेकर जब्त समान छोड़ने की बात करते रहे। हालांकि टीम ने किसी का नहीं सुनते हुए अपनी कार्रवाई की।
आगे अभियान की टीम पीछे से कब्जा
अभियान टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम देखकर ज्यादातर लोग खूद ही अतिक्रमण हटा लिए। हालांकि टीम को आगे जाते ही फिर से सड़क पर कब्जा कर ली। इधर, सीईओ तनु जैन ने कहा कि दोबारा से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।