कैंट बोर्ड कर्मचारियों का वेतन के लिए प्रदर्शन
देहरादून। गढ़ी कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारी अप्रैल के वेतन को तरस गए हैं। मंगलवार को इसी मुद्दे पर उन्होंने कैंट बोर्ड दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेताया कि यदि तीन दिन के भीतर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।
कैंट श्रमिक संघ से जुड़े कर्मचारी मंगलवार को बोर्ड दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वे काफी देर तक सीईओ से वार्ता को लेकर दफ्तर के बाहर डटे रहे, लेकिन उनकी वार्ता नहीं हो पाई। महासचिव शशि भयाल ने कहा कि मई माह भी आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक अप्रैल का वेतन नहीं दिया गया है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। किस्त देने में भी परेशानियां हो रही है। उन्होंने चेताया कि यदि तीन दिन में वेतन नहीं मिला तो वे बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे। इधर, कुछ कर्मचारियों ने कहा कि कैंट बोर्ड ठेकेदारों को भुगतान तो कर रहा है लेकिन कर्मचारियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अशोक कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुमित, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मण, रतन, राजन मौजूद रहे।