कैंट बोर्ड की सीईओ को छोड़ना होगा देहरादून, मेल से हड़कंप
देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी की सीईओ तनु जैन को देहरादून छोड़ना ही होगा। रक्षा संपदा मध्य कमान ने मेल भेजकर तत्काल प्रभाव से सीईओ को जलांधर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। इधर, सीईओ ने पारिवारिक समस्या बताते हुए विभाग से कुछ और दिन एक्सटेंशन की मांग की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद कैंट बोर्ड को एक मेल आया। इस मेल को पढ़ने के साथ ही कर्मचारियों में ये चर्चा का विषय बन गया। सूत्र ने बताया कि मेल में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बहुत ही हार्ड है। यानि सरल शब्दों की जगह दूसरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
सूत्र ने बताया कि सीईओ ने कुछ दिन पहले एक्सटेंशन से संबंधित विभाग को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने मां के उपचार समेत अन्य पारिवारिक समस्या बताते हुए कुछ और दिन दून में ही तैनाती की मांग की थी। लेकिन मंत्रालय से राहत नहीं मिली। मेल में स्पष्ट लिखा हुआ है कि जलांधर में उपचार के लिए अच्छे अस्पताल की सुविधा है। वहां का तापमान भी सामान्य है। दिल्ली से जलांधर की दूरी भी साढ़े तीन सौ के करीब है। इसके अलावा इस मेल में और भी कई बाते लिखी हुई है। गौरतलब है कि सीईओ का तबादला एक अप्रैल को जलांधर के लिए हुआ था।
तो बोर्ड बैठक नये सीईओ करेंगे
कैंट बोर्ड एक से दो दिन के भीतर बोर्ड मीटिंग करने की तैयारी में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये मीटिंग शुक्रवार या शनिवार को हो सकती है। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किये जा चुके हैं। इस प्रस्ताव में एक विवादित नक्शे को भी लाने की संभावना है। हालांकि इस मेल के बाद बोर्ड बैठक स्थगित होगा या नहीं ये कहना मुश्किल है। कैंट बोर्ड के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि बोर्ड मीटिंग अब नये सीईओ ही कर सकते हैं।