कैंट सीईओ तनु जैन ने सुनी जन समस्याएं
देहरादून। संवाददाता
गढ़ी कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने बुधवार को जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान छावनी परिषद गढ़ी, डाकरा, टपकेश्वर आदि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का आवश्वान दिया।
कैंट सीईओ जैन ने बताया कि छावनी परिषद देहरादून द्वारा नव निर्मित भवनों के कर निर्धारण की प्रक्रिया गतिमान है। जिनके लिए छावनी परिषद द्वारा भवनों का असेसमेंट करके भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया था साथ ही जनता को अपना पक्ष लिखित में रखने के लिए समय दिया गया था। बुधवार को छावनी परिषद कार्यालय में जनता द्वारा आयी आपत्तियों की जन सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान सभी को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। जैन ने भवन कर से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उक्त सम्बंध में यथाउचित कार्यवाही हेतु जनता को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा जो भी न्यायउचित होगा उसी के अनुसार ही भवन कर का निर्धारण किया जाएगा। उनके द्वारा राजस्व अधीक्षक को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।