दुर्गा कॉलोनी की बदहाल सड़क भी अब बनेगी

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा हालिया में खानपुर के खादर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दो बड़े मार्ग स्वीकृत कराकर दी गयी है। इसी कड़ी में अब ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर स्वीकृत दुर्गा कॉलोनी में पिछले 20 सालों से अधर में पड़े बदहाल मार्ग की तस्वीर बदलने जा रही है। जो की लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जाएगा ।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के दिशा निर्देश पर टीम उमेश कुमार के सदस्य गुरुवार को लोक निर्माण के अधिकारियों से मिले और स्वीकृत विकास कार्यों को जल्द से जल्द कराने के लिए कहा गया । यही नहीं खानपुर विधान सभा क्षेत्र में उमेश कुमार के प्रस्ताव पर साइन बोर्ड भी लगवाने का कार्य किया जाएगा। बरसात के मद्देनजर जौरासी पुल व राज्य योजना से स्वीकृत दुर्गा कालोनी में ट्रेंगुलर पार्क से जलालपुर की ओर बदहाल मार्ग को अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं । वार्ता में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एम एम खान , जेई सुधीर कुमार , ज़ुबैर काज़मी , कुशाग्र जोशी , रोहित कौशिक, प्रेम सिंह चौहान , राव इमरान , वाजिद अली, आबाद आदि मौजूद रहे।
फोटो