उत्तराखण्ड

बीएसएफ के जवानों ने जाना कैसे बनाते हैं दूर्गम में आधुनिक घर

सीबीआरआई में बीएसएफ के जवानों को दी गई दो दिवसीय प्रशिक्षण

रुड़की। सीबीआरआई में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बीएसएफ के जवानों को पहाड़ी क्षेत्रों तथा दुर्गम में आधुनिक और मजबूत घर कैसे बनाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वैज्ञानिक डॉ. आर. धर्मराजू के द्वारा की गई। उन्होंने विभिन्न अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों और प्रशिक्षण पहलुओं के बारे में जानकारी दी। प्रो. धर्मराजू ने जवानों को बताया कि कठिन इलाकों में किस प्रकार से बेस कैंप व घर बनाना चाहिए। कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में इन जवानों को ही आवश्यक पड़ने पर बेस कैंप व घर बनाना पड़ता है। कई बार तकनीकी जानकारी नहीं होने की वजह से दिक्कतें आती हैं। इन चीजों के बारे में ही इन जवानों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बहु-खतरों, आरसी संरचनाओं की मरम्मत और पुनर्वास, भूस्खलन जोखिम – सुरक्षा और नियंत्रण उपाय, सुरक्षित और टिकाऊ , डीपीआर तैयारी और ई-टेंडरिंग, गुणवत्ता आश्वासन और भवन निर्माण प्रथाओं आदि विषयों के जानकारी दी गई। इसके अलावा, बीएसएफ अधिकारी संस्थान द्वारा विकसित निर्माण प्रौद्योगिकियों की बेहतर समझ के लिए विभिन्न अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क और निर्माण प्रौद्योगिकी प्रदर्शन पार्क आदि का दौरा किया। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी जानकारी डॉ. अजय चौरसिया, प्रो. एसके द्वारा प्रदान की जाएगी। डॉ. अनिंद्य , अनुप कुमार, सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

सीबीआरआई में बीएसएफ के जवानों को मुख्य वैज्ञानिक डा. आर धर्मराजू द्वारा दी जा रही जानकारी
सीबीआरआई में बीएसएफ के जवानों को मुख्य वैज्ञानिक डा. आर धर्मराजू द्वारा दी जा रही जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button